कोविड वैक्सीनेशन और आइसोलेट मरीजों के लिए शिक्षकों की मदद लेने के आदेश

0

शिमला। हिमाचल में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। परीक्षाएं भी फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं। अब शिक्षा सचिव की ओर से एक चिट्ठी लिखी गई है। इसमें शिक्षा विभाग कर्मचारियों और विशेषकर शिक्षकों की कोविड वैक्सीनेशन और होम आईसोलेट कोविड मरीजों के लिए सेवाएं देने के लिए कहा है।

इस बाबत शिक्षा सचिव की ओर से निदेशक उच्च शिक्षा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक लैटर जारी कर दिया गया है। लैटर में आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए भी कहा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी शिक्षकों की विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए मदद ली जाती है।

शिक्षा सचिव की ओर से लिखा गया पत्र

चूंकि अब कोरोना काल में स्कूल फिलहाल बंद हैं। इसलिए शिक्षकों की मदद कोविड वैक्सीनेशन में लेने के लिए कहा गया है। साथ ही साथ होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के लिए सेवाएं प्रदान करने में भी शिक्षकों की मदद ली जाएगी।