कुल्लू ।। जिला प्रशासन ने श्रीखंड यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी है। भारी बारिश के कारण भीम डवारी के पास भूस्खलन और नाले में आई बाढ़ के बाद प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगा दी है। भीम डवारी के पास भूस्खलन होने की वजह से वहां खड़ी यात्रियों की गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।
जिला प्रशासन का कहना है कि जैसे ही मौसम साफ होता है उसके बाद श्रीखंड यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में बीती रात भारी बारिश के कारण नाले उफान पर हैं। भीम डवारी के पास नाले का भी जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जिस वजह से प्रशासन ने एहतियातन यात्रा पर अस्थाई रोक लगाई है।
डीएसपी आनी रविन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि रात को हुई बारिश के बाद नाले में बाढ़ और मलबा आ गया। इस कारण श्रीखंड यात्रियों को भीम डवारी में रोक दिया गया है। पार्वती बाग से रेस्क्यू टीमों को भीम डवारी बुलाया गया है। वहीं नाले में आए पानी और मलबे की चपेट में आकर ठारला मोड़ पर खड़ी यात्रियों की दो गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।
बाढ़ के कारण ठारला की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने का अभी तक कोई समाचार नहीं है। उन्होंने बताया कि नाले में पानी का बहाव कम हो जाने पर यात्रा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
हिमाचल में बसते हैं महादेव, ये हैं प्रदेश के 12 जिलों के प्रमुख शिव मंदिर