सोलन।। पुलिस ने सोलन के ओझघाट में हुई नाबालिग लड़की की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने कहा है कि यह पता चल गया है कि हत्या की वजह क्या थी। एसपी मोहित चावला ने हत्या के जिन कारणों का खुलासा किया गया, वे हैरान करने वाले हैं।
पुलिस का कहना है कि यह मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि हत्यारा धर्म सिंह डेढ़ साल से महिला और मृतका के सम्पर्क में था। उसका महिला से प्रेम संबंध चल रहा था मगर बाद में वह उसकी नाबालिग बेटी से शादी की इच्छा जातने लगा था। पिछले कुछ दिनों से उनमें अनबन चल रही थी, इसी वजह से गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी।
एसपी चावला ने बताया कि हत्यारा धर्मेन्द्र मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिस दिन हत्या हुई, उस दिन भी उसकी लड़की से बहस हुई थी।