कोटखाई केस: हाई कोर्ट ने पुलिस की SIT से मांगा शपथपत्र

0
2

शिमला।। हाईकोर्ट में कोटखाई गैंगरेप पर लगातार दूसरे दिन भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दूसरे दिन शुक्रवार को मामले में पार्टी बनाई गई पुलिस एसआईटी की टीम आईजी जैदी समेत कोर्ट में पेश हुई। कोर्ट ने एसआईटी से मामले को लेकर सभी एसआईटी सदस्यों से शपथ पत्र मांगा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि शपथपत्र सच पर आधारित होना चाहिए।

 

24 अगस्त तक एसआईटी सदस्य अपना-अपना शपथ पत्र पेश कर सकते हैं। अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी। इसी दिन सीबीआई को जांच की अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी है। सीबीआई जांच से पहले पुलिस विभाग ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी। आईजी जहूर जैदी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी ने 23 जुलाई को केस सीबीआई को सौंपा था।

 

प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करौल और जस्टिस संदीप शर्मा की अदालत में मामले पर सुनवाई हुई।