भाजपा में भी फैल रहा है राजनीतिक प्रदूषण: शांता कुमार

शांता कुमार

पालमपुर।। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा है कि ‘भाजपा में भी राजनीतिक प्रदूषण फैल रहा है।’ शांता कुमार ने कहा कि उन्हें दुख है कि विवेकानंद ट्रस्ट को लेकर उनके खिलाफ मामला किसी विरोधी या कांग्रेस पार्टी ने नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी के लोगों ने करवाया था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत मानसिक पीड़ा पहुंची है।’

शांता ने कहा कि याचिकाकर्ता ने यह मामला मेरी ही पार्टी के कुछ लोगों के इशारे पर किया था। पार्टी के कुछ लोग मुझे नीचा दिखाना चाहते थे, लेकिन ट्रस्ट के पक्ष में न्यायालय ने फैसला देकर न्याय किया है। शांता के इस बयान के बाद मचे सियासी घमासान के बाद आननफानन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप उनसे मिलने पालमपुर पहुंच गए। शाम करीब साढ़े पांच बजे पालमपुर पहुंचे कश्यप ने आधे घंटे तक शांता से मुलाकात की।

इससे पहले की गई पत्रकार वार्ता में शांता कुमार ने यह भी कहा था इस मामले में वह मानहानि का दावा आसानी से कर सकते हैं, लेकिन उनके मन में ऐसी हीन भावना नहीं है। जब कश्यप उनसे मिले तो उस दौरान जयसिंहपुर के विधायक रवि धीमान, बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा सहित विशाल चौहान भी वहां मौजूद रहे।

क्या है मामला
शिमला हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट के खिलाफ पालमपुर में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम पर जनता से धोखा देने के आरोपों को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी थी। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि शांता ने सस्ते इलाज का प्रलोभन देकर पालमपुर में पीजीआई स्तर का अस्पताल बनाने की बात कही थी।

आरोप था कि प्रलोभन में आकर लोगों ने ट्रस्ट को करोड़ों का चंदा दिया, लेकिन जब यह अस्पताल बन गया तो उसे चैरिटेबल की बजाय व्यावसायिक बना दिया। मगर हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लोकप्रियता की ललक में याचिका डालने का दोषी मानते हुए हर्जाना भरने को भी कहा था।

SHARE