सोलन।। हिमाचल प्रदेश में बन रही 16 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए हैं। इन दवाइयों में ऐंटी-बायोटिक, ऐंटी-एलर्जी और आयरन की गोलियां शामिल हैं।
खास बात यह है कि इन 16 में से 12 दवाइयां बद्दी इंडस्ट्र्लियल एरिया की कंपनियों में बन रही थीं। बद्दी के अलावा काला अंब, नालागढ़, पावंटा साहिब और कुमारहट्टी की एक-एक कंपनी के सैंपल फेल हुए हैं।
केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की तरफ से पूरे देश के लिए जुलाई महीने के ड्रग अलर्ट में कुल 41 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें से 16 हिमाचल से होना बताता है कि यहां की कंपनियों कितनी लापरवाही बरत रही हैं। पिछले एक साल में जिन 267 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें से 88 दवाओं का उत्पादन हिमाचल में हुआ है।
इस बीच राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मागवाह का कहना है कि हिमाचल में मौजूद उन सभी दवा उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं जिनकी गुणवत्ता खराब पाई गई है। इन कंपनियों को अब इन दवाओं के बैच देश भर के बाजारों से वापस मंगवाकर नष्ट करने होंगे।