हर साल पेड़ को राखी बांधती है हिमाचल की यह बेटी

0
6

मनाली।। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में 13 साल की एक बच्ची हर साल रक्षाबंधन पर पेड़ को राखी बांधती है।

कल्पना का कोई भाई नहीं है। मगर इसका मतलब यह नहीं कि वह राखी का त्योहार नहीं मनातीं। वह पिछले 10 सालों से पेड़ पर राखी बांधती हैं।

कल्पना बताती हैं कि वे पेड़ों की देखभाल भी करती हैं। कल्पना के पिता किशन का कहना है कि उनकी बेटी 3 साल से ही पेड़ को राखी बांधती आई है।

वह अब तक 50 पौधे लगा चुकी है और उनकी देखरेख भी करती है। कल्पना पर्यावरण प्रेमी हैं और उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।