गद्दी समुदाय पर टिप्पणी के लिए माफी मांगें CM: बीजेपी

0
5

शिमला।।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ‘गद्दी’ वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा है कि वीरभद्र सिंह ने गद्दी समुदाय पर तंज कसा है। इससे पता चलता है कि वह गद्दी समुदाय का कितना सम्मान करते हैं।

पढ़ें: मुख्यमंत्री ने ‘गद्दी सभा’ का जिक्र करते हुए सत्ती पर साधा निशाना

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ‘प्रेजिडेंट होने से क्या होता है, प्रेजिडेंट तो गद्दी सभा का भी होता है। इस पर राकेश ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह की गद्दी समुदाय को लेकर टिप्पणी सम्मानजनक नहीं है।

राकेश ने कहा, ‘गद्दी एक सम्मानजनक शब्द है और भाषा, रहन सहन, रीति रिवाज तथा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। सीएम का किसी समुदाय को टारगेट करना अशोभनीय है। मुख्यमंत्री को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।’

उधर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने भी पलटवार किया है। उन्होंने वीरभद्र को असभ्य बताते हुए कहा, ‘सीएम वीरभद्र को अब उम्र का भी लिहाज नहीं है और शायद अब उनका अपनी भाषा पर भी नियंत्रण नहीं है।(स्रोत)’