चंबा में RSS भड़का रहा है हिंसा: वीरभद्र सिंह

0

चंबा।। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा में पैदा हुए तनाव के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आरएसएस को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा है कि RSS के लोग कुछ हिंदू संगठनों के साथ इस मामले को भड़काने में लगे हुए हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम ने कहा कि बीजेपी हमेशा हिंसा में विश्वास रखती है। उन्होंने यह भी बताया कि तीसा में हालात काबू में हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रा से रेप और अध्यापकों की पिटाई मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होने यह भी कहा कि अशांति फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक कानून अपना काम करेगा और छानबीन पूरी निष्पक्षता के साथ की जाएगी।

सीएम कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को लेकर केवल मात्र राजनीति कर रहा है और यह सामुदायिक सौहार्द में दरार पैदा करने की मंशा के लिए किया जा रहा है।

यहां क्लिक करके पढ़ें, चंबा में क्यों फैला तनाव