नए जिलों के गठन की बातों में कोई सच्चाई नहीं: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

0
4

शिमला।। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में नए जिले बनाने को लेकर चल रही अटकलों को विराम देते हुए कहा है कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।

सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो अटकलें चल रही हैं, वे झूठी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई नया जिला नहीं बनेगा।

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (File Pic)

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नए जिलों की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 15 अगस्त के कार्यक्र्म को लेकर चल रही अफवाहों और सोशल मीडिया में हो रही बातों में भी कोई सच्चाई नहीं है।