मुझे वह दिन भी याद है जब सुक्खू पैदा हुए थे: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

1
10

शिमला।। कांग्रेस की पथयात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सुक्खू अक्सर मेरी याददाश्त को लेकर बेतुकी बातें करते हैं। मगर जब वह पैदा हुए थे, मुझे वह दिन याद है।

पढ़ें: मुख्यमंत्री बुजुर्ग हैं, शायद भूल गए होंगे- सुक्खू

गौरतलब बै कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुझे प्रदेश संगठन की पथयात्रा की कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा था कि मैंने सीएम को इस बारे में बताया था, मगर शायद उन्हें याद नहीं है, वह भूल गए होंगे। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के बुजुर्ग होने का हवाला दिया।

इस बयान के बाद मीडिया ने सुंदरनगर में जब सीएण वीरभद्र सिंह के प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि उन्हें वो दिन भी याद है जिस दिन सुक्खू पैदा हुए थे। उन्होंने सुक्खू को नसीहत भी दी और कहा कि इस तरह की टिप्पणियां करना शोभा नहीं देता।