‘अब तो जमीन भी दे दी, AIIMS क्यों नहीं बनवा रहे नड्डा?’

रामपुर बुशहर।। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एम्स मामले पर आक्रामक होते हुए कहा कि हिमाचल में एम्स का शिलान्यास लटकने के पीछे केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एम्स स्थापित करने को केंद्र राज्य सरकार को कोसता रहा कि सहयोग न मिलने से बिलासपुर में एम्स लटका है, मगर केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री नड्डा के गृहक्षेत्र में भूमि उपलब्ध करवा दी गई, फिर भी वह रुचि नहीं दिखा रहे।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बात समझ से परे है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा अपने गृह विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में एम्स का कार्य शुरू करने में रुचि क्यों नहीं दिखा रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार अपना पूरा सहयोग देने को तैयार है।

 

गौरतलह है कि ‘इन हिमाचल’ ने भी प्रश्न उठाया था कि आखिर एम्स के लिए बजट से लेकर जमीन तक अलॉट होने के बावजूद काम शुरू क्यों नहीं हो रहा। इसके बाद जब पत्रकारों ने इसे लेकर नड्डा से सवाल किए थे तो उन्होंने कहा था- इस मामले में कुछ टेक्निकैलिटीज़ हैं, जिनपर मैं जाना नहीं चाहता। वह इस सवाल को सीधे-सीधे टाल गए थे।

 

पढ़ें: हिमाचल में बनने वाले AIIMS पर बात क्यों नहीं करते जेपी नड्डा?

SHARE