शिमला केस में सीबीआई ने दर्ज की दो एफआईआर

एमबीएम न्यूज, शिमला।। कोटखाई में छात्रा की रेप के बाद हत्या और आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। इन मामलों में सीबीआई ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। छात्रा की दुष्कर्म ओर हत्या में आईपीसी की धाराओं 302, 376 ओर पोक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया है जबकि आरोपी की हिरासत में हत्या मामले में आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।

 

सीबीआई ने इन मामलों की जांच के लिए एसपी, एएसपी ओर डीएसपी के अधिकारियों की एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी ने इस पूरे मामले को लेकर जांच आज अपने अधीन ले ली है ओर इस मामले में सीबीआई द्वारा अब आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। अब इस मामले में सबकी नजरें सीबीआई की जांच पर टिकी है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

गौरतलब है कि कोटखाई में 16 वर्षीय छात्रा को अपराधियों ने रेप के बाद मौतके घाट उतार दिया था। बीते 6 जुलाई को उसका शव कोटखाई के जंगल मे नग्न अवस्था मे बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चूंकि आरोपियों में ज्यादातर नेपाली ओर उत्तराखण्ड के मज़दूर थे, लिहाज़ा पुलिस की जांच पर सवाल उठे थे।

आरोपियों में से एक कि पुलिस हिरासत में हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने कोटखाई थाने को जलाने की कोशिश की थी।  राज्य सरकार ने केस की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। दो दिन पहले हाई कोर्ट ने भी सीबीआई को इन दोनों केसों की जांच के आदेश दिए थे। उधर सीबीआई ने दो अलग -अलग मामले दर्ज होने की पुष्टि अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में की है। फ़िलहाल सीबीआई ने बयान में एसआईटी के अधिकारियो के नाम नहीं बताये है ,केवल रैंक का ही जिक्र किया गया है।

(यह खबर एमबीएम न्यूज नेटवर्क की है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

SHARE