शिमला केस: CBI ने दर्ज की FIR, जांच के लिए शिमला पहुंची टीम

शिमला।। कोटखाई में हुए रेप ऐंड मर्डर केस की जांच के लिए सीबीआई शिमला पहुंच गई है। इस मामले में सीबीआई ने चंडीगढ़ में केस दर्ज किया है और जांच के लिए टीम का गठन भी कर लिया गया है। शनिवार से इस मामले की विधिवत जांच शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि पुलिस पहले इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की फाइलें देखेगी और उसके बाद जांच शुरू करेगी।

 

उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई की टीम आज घटनास्थल का मुआयना कर सकती है और साथ ही मृतक छात्रा के परिजनों से भी बात कर सकती है। हिदी अखबार पंजाब केसरी के मुताबिक सीबीआई की जांच टीम का नेतृत्व एसपी राम गोपाल करेंगे और वह शिमला पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम शुक्रवार को ही शिमला पहुंच गई थी। इनमें से एक दस्ता कोटखाई पहुंच चुका है और दूसरा शिमला में है। खबरों के मुताबिक पुलिस हिरासत में मारे गए नेपाल मूल के आरोपी सूरज की पत्नी से भी सीबीआई टीम ने जानकारी हासिल कर ली है और उसे सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है।