सीएम फिर बोले- जो हिमाचल से बाहर हैं, वो वहीं रहें

2
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (File Photo)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (File Photo)

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना लॉकडाउन के चलते अपने घर न आ पा रहे लोगों से कहा है कि वो वहीं रहें, अभी जहां पर हैं। सीएम पहले भी कह चुुके हैैं जो जहां है, उसे वहीं रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि लोगों को कठिनाइयां पेश आ रहीं होंगी, लेकिन इस समय इसके अलावा कोई उपाय नहीं है। सीएम ने अपने फेसबुक पेज पर जारी वीडियो बयान में कहा, “राज्य से बाहर रह रहे लोगों का हिमाचल अपना घर है, उनका स्वागत है, पर इस समय परिस्थितियां अलग हैं।”

सीएम ने कहा, “बहुत से बच्चे और लोग हिमाचल आने के लिए संपर्क कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल आएंगे तो भी प्रदेश की सीमा पर उन्हें 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा। इसलिए ऐसे लोगों से आग्रह है कि वे कुछ वक्त और गुजारें।”

पूरा वीडियो संदेश देखें-

समस्त प्रदेशवासियों से अपील ।#IndiaFightsCorona

Jairam Thakur ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಗುರುವಾರ, ಏಪ್ರಿಲ್ 16, 2020

लॉकडाउन के बीच दिल्ली से घर पहुँचे सांसद रामस्वरूप शर्मा, उठे सवाल