जस्टिस सूर्यकांत ने ली हिमाचल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ

किरण कुमारी, शिमला।। जस्टिस सूर्यकांत आज से हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस बन गए हैं। राजभवन में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस सूर्यकांत ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के 23वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवम गोपनीयता की शपथ ली।

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत
जस्टिस सूर्यकांत ने वर्ष 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की। हरियाणा के जिला हिसार में मध्यवर्गीय परिवार में 10 फरवरी, 1962 को जन्मे जस्टिस सूर्यकांत ने वर्ष 1977 में गांव के स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की।

साल 1981 में राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज से स्नातक की। आज से जस्टिस सूर्यकांत हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस संजय करोल, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित कई मंत्री, नेता, जस्टिस व अधिवक्ता मौजूद रहे।

SHARE