माँ चिंतपूर्णी क्षेत्र में गिरे गोल्फ बाल आकार के ओले

माँ चिंतपूर्णी क्षेत्र में गिरे गोल्फ बाल आकार के ओले  : नीचले हिमाचल में भी कड़ाके की ठण्ड 


हिमाचल प्रदेश में मां चिंतपूर्णी मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए एक खबर है। दरअसल, चिंतपूर्णी मंदिर में मां के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को एतिहात बरतने की जरूरत है। क्योंकि यहां पर बर्फ के ओलों के चलते मौसम बेहद खराब हो गया है, जिस वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

मुबारकपुर से ले कर भरवईं तक के रास्तो में डेढ़ फुट बर्फ़ की चादर बिछ गई है जिस के कारण ट्रैफि़क जाम हो गया है। मौसम में अचानक आई इस तबदीली के साथ तापमान भी नीचे गिर गया है। पूरे इलाको में करीब आधे घंटे तक ओले गिरते रहे और गौलफबाल के आकार जितने बर्फ़ के गोले पूरी सड़क पर बिछ गए।


SHARE