क्रिकेट की रार के बीच शिमला में अनुराग -वीरभद्र की मीटिंग !

0

  • इन हिमाचल डेस्क 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धर्मशाला आगमन से पहले चल रही किचकिच के बीच बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर अभी अभी हिमाचल विधानसभा पहुंच गए हैं। यहां पहुंचते ही उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से विधानसभा परिसर में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को धर्मशाला में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैच के लिए न्यौता दिया। अनुराग का मुख्यमंत्री से मिलना इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि धर्मशाला में मैच को लेकर प्रदेश की वीरभद्र सरकार हाथ खड़े कर चुकी है। बीते कल ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा था कि केंद्र सरकार चाहती है कि प्रदेश में हंगामा हो तो मैच करवा लें। उन्होंने एचपीसीए पर भी हमला बोला था। वहीं,अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा था कि क्रिकेट मैच को राजनीतिक रंग देने वाले अपने कमियां और अक्षमता को दर्शा रहे हैं। मैच रद होने से प्रदेश और देश की छवि पर दाग लगेगा। दूसरे ट्वीट में उन्होंने क्रिकेट फैन, पर्यटकों और आयोजकों का हवाला दिया हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि सभी मैच कार्यक्रम के अनुसार काफी पहले अपने यात्रा प्लान बना चुके होते हैं। तीसरे ट्वीट में उन्होंने मैच रद करने या स्थान बदलने की संभावनाओं पर विराम लगाया था। इसी बीच आज उनका शिमला स्थित विधानसभा पहुंचना बड़ी बात है। क्योंकि बजट सत्र के दौरान अनुराग ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मुलाकात कर नया दांव खेल दिया है। यह अलग बात है कि वीरभद्र सिंह धर्मशाला में होने वाले टी-20 मुकाबलों के लिए आए या नहीं।
 सूत्रों की माने तो  कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला इस मामले में बीच बचाव में आये हैं।  राजीव शुक्ला पहले भी कह चुके हैं की मैं इस मामले में वीरभद्र सिंह से बात करूँगा।  राजीव शुक्ला की कांग्रेस आलाकमान से भी ठीक पैठ है इसलिए माना जा रहा है की वीरभद्र को मनाने में उनकी  तरफ से भी कोशिश की जा रही है।

वहीँ इस मामले में वीरभद्र सिंह ने मीटिंग के बाद कहा है की  अच्छा होता अनुराग ठाकुर पहले आते जो पहल अब की है उसे पहले करने की है जरूरत
वहीं  परिवहन मंत्री ने जीएस बाली अनुराग ठाकुर से अपील की है की  भूतपूर्व सैनिकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मैच स्थानांतरित करें
 शिमला धर्मशाला में भारत-पाक मैच का मामला शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा मैच भूतपूर्व सैनिकों की भावनाओं के खिलाफ