बेशक प्रदेश के युवा आज देश-दुनिया के विभिन्न कोनों में अलग-अलग फील्ड्स में शानदार काम कर रहे हैं, लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उन्हें अपने प्रदेश में ही सरकारी नौकरी मिल जाए। तो इस बार आपके पास मौका है अपना यह सपना पूरा करने का। हिमाचल प्रदेश सबॉर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड हमीरपुर ने 500 से ज्यादा नौकरियों का विज्ञापन निकाला है।
वैसे तो बहुत यह विज्ञापन 13 फरवरी का है, मगर इन हिमाचल ने पाया कि बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इसलिए हम एक बार फिर आपके ध्यान में ला रहे हैं कि पीडब्ल्यूडी, एजुकेशन, इलेक्ट्रिसिटी, हेल्थ और ट्रांसपोर्ट समेत अन्य कई विभागों में कई पदों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख है 18 मार्च, 2015.लाहौल स्पीति, किन्नौर, पांगी और भरमौक सब-डिविजन के निवासी 2 अप्रैल, 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पहुंचने पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आप ज्यादा जानकारी यहां पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं
या फिर नीचे दी गई फाइल में देखें, आपके काम की कोई जॉब है या नहीं (यह वही फाइल है, जिसके अलग-अलग पेज ऊपर पब्लिश किए गए हैं।) :