हंसराज रघुवंशी की आवाज में हिमाचली गाना- अम्मा जी, मा नी जाणा सौरेयां दे देश

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल में टैलंट की कोई कमी नहीं है। अच्छी बात यह है कि अब यह टैलंट उभरकर सामने आ रहा है। म्यूजिक की बात करें तो अब कई सारे नए कलाकार आगे आए हैं। इसी कड़ी में अब हिमाचल का एक और हीरा चमकता हुआ नजर आ रहा है। नाम है- हंसराज रघुवंशी। (गाना आखिर में है)

इस नवोदित कलाकार का गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुए इस हिमाचली गीत का न सिर्फ संगीत अच्छा है बल्कि लीरिक्स, गायन और फिल्मांकन भी शानदार है। गाने का नाम है- अम्मा। जय बालाजी म्यूजिक की ओर से रिलीज इस गाने को आवाज दी है हंसराज रघुवंशी ने।

इस गाने में एक बेटी अपनी मां से कह रही है कि उसका ससुराल जाने का बिल्कुल मन नहीं कर रहा। दरअसल यह दिखाता है कि बेटियों के लिए शादी के बाद मायका छोड़कर ससुराल जाना कितना मुश्किल होता है। एक ओर वो अपने पिया के यहां जा बसने को लेकर उत्साहित होती है मगर मां-बाप, भाई-बहन, मकान- सबको छोड़कर जाने का सोचकर ही उसका दिल भारी हो जाता है।

बेटियों के इसी दर्द को हंसराज की आवाज ने बहुत खूबसूरती से इस गाने में पिरो दिया है। हंसराज की आवाज और अंदाज हिमाचल के स्थापित गायकों से अलग है और ताजगी भरा एहसास देती है।

म्यूज़िक परमजीत पम्मी का है जबकि गाने के बोल हंसराज ने ही लिखे हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि हिमाचल प्रदेश को एक नई प्रतिभा मिली है जो बहुत आगे तक जाने की क्षमता रखती है। बहरहाल, यह गाना लोगों को कितना भाता है यह आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा। आप गाना सुनें और बताएं, कैसा लगा।

SHARE