देखें: एक दौर में ऐसा था अपना हिमाचल और आज हमने….

0
184

इन हिमाचल डेस्क।। देश नया-नया आजाद हुआ था और साल 1948 में सरकार ने फिल्म डिविजन की स्थापना की। बाद में जब फिल्मों का चलन बढ़ने लगा, टीवी का चलन शुरू हुआ और भारत में दूरदर्शन की शुरुआत हुई, फिल्म डिविजन ने डीडी के लिए कार्यक्रम वगैरह बनाना शुरू किया। उसी दौर में फिल्म डिविजन ने भारत के विभिन्न इलाकों और वहां की लोक संस्कृति पर डॉक्यूमेंट्रीज बनाईं। पंजाब के उत्तर में कांगड़ा और कुल्लू घाटियों (आज दोनों हिमाचल प्रदेश के जिले हैं) पर एक फिल्म बनाई गई, जो दिखाती है कि हमारा हिमाचल आज से 40 साल पहले तक कैसा था।

इस फिल्म को यूट्यूब पर वैसे तो आजादी से पहले के हिमाचल के टाइटल से किसी ने अपलोड किया है, मगर उस दौर मे कलर विडियोग्रफी के बारे में किसी ने सुना तक नहीं था। बहरहाल, आप देखें कि पहले हिमाचल कैसा सादगी भरा था: