वायरल हुआ हिमाचल की मास्टर शेफ शिप्रा खन्ना का यह वीडियो

मास्टर शेफ इंडिया कार्यक्रम की विनर शिप्रा खन्ना तो आपको याद ही होंगी। शिमला की शिप्रा ने स्टार प्लस पर आने वाले कुकरी शो मास्टर शेफ इंडिया के दूसरे सीजन में जीत हासिल की थी।

Shiprs’s Kitchen नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वालीं शिप्रा के आज कई रेस्तरां हैं। दो किताबें पब्लिश कर चुकीं शिप्रा इन दिनों फूड-फूड चैनल पर प्योर सिन कार्यक्रम में नजर आती हैं, जिसमें वह कुछ अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।

उनका यह नया अवतार बहुत से लोगों को पसंद आ रहा है तो कुछ का मानना है कि इसमें जबरदस्ती ग्लैमर की तड़का लगाया गया है जो ठीक नहीं लग रहा।

food

इस शो का एक विडियो वायरल हुआ है, जिसे हम नीचे दे रहे हैं। इस विडियो पर आए कॉमेंट्स में जहां कुछ लोग इस शो की तारीफ कर रहे है तो कुछ का कहना है कि यह कुछ और ही लग रहा है। बहरहाल, आप विडियो देखकर खुद राय बनाएं।