विधानसभा में हाथापाई, वीरभद्र और सत्ती ने एक-दूसरे पर फेंके कागज

0
148
शिमला।।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से चौंकाने वाली खबर आई है। आलम यह रहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में उलझ गए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने तो कागज फाड़कर एक-दूसरे पर फेंक दिए।

In Himachal का फेसबुक पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें

हिमाचल विधानसभा में शुक्रवार को भी जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाई शुरू होते ही प्रश्न काल के दौरान विपक्षी विधायकों ने हाल ही में हुए शिमला के संजौली कॉलेज में प्रध्यापकों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई का मामला सदन में उठाया, मगर विधानसभा अध्यक्ष ने सुनने से इंकार कर दिया।

File Photo
इस पर विपक्षी विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में उतर आए। अखबार पंजाब केसरी ने अपने पोर्टल में यहां तक जानकारी दी है कि विधायकों में हाथापाई शुरू हो गई। रिपोर्ट में लिखा है- इतना ही नहीं सत्ता पक्ष के कुछ लोग भी वेल में आए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ने एक दूसरे पर कागज फाड़कर फेंके। इस घटना के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

In Himachal का फेसबुक पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें