शिमला।।
एचपीसीए के चीफ और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के सेक्रेटरी चुन लिए गए हैं। इससे पहले उनका नाम बीसीसीआई चीफ की दौड़ में भी शामिल था, लेकिन आखिर में जगमोहन डालमिया ने बाजी मार ली थी।
In Himachal को फेसबुक पर Like करें
सचिव पद के लिए संजय पटेल का नाम पहले से तय माना जा रहा था, लेकिन बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने रातोरात ऐसी बिसात बिछाई कि पूरी बाज़ी बदल गई।
अनुराग ठाकुर |
सोमवार को जब चुनाव हुए तो संजय पटेल को 14 वोट और अनुराग ठाकुर को 15 वोट मिले। इसके साथ ही सचिव के पद पर शरद पवार खेमे के ठाकुर काबिज़ हो गए।
In Himachal को ट्विटर पर फॉलो करें
संजय पटेल की हार एन. श्रीनिवासन के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि संजय पटेल हर मौके पर श्रीनिवासन के साथ चट्टान बन कर खड़े रहे थे।