अब अनुराग को बड़ा नेता बनाएंगे अमित शाह, कौन सा पद मिलेगा?

हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने बड़े अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर को पराजित किया है। यह चौथा मौका है जब अनुराग हमीरपुर के सांसद चुने गए है। पहले 2008 में हुए उपचुनाव, फिर 2009 और 2014 के चुनावों में उन्होंने जीत हासिल की थी।

यह चुनाव अनुराग ठाकुर के लिए इसलिए अहम है क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था- “अनुराग मेरा छोटा भाई है आप उसे सांसद बनाओ,बड़ा नेता बनाने की जिम्मेदारी मेरी है।” बिलासपुर में कहे गए अमित शाह के इन शब्दों का क्या मतलब है, यह जल्द ही साफ होने वाला है।

अमित शाह के इन शब्दों का मतलब यह समझा जा रहा था कि उन्हें सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जाने वाली है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अनुराग ठाकुर को मंत्री पद मिलना तय है।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार?
चूंकि जेपी नड्डा हिमाचल से हैं और वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, उन्हें नई सरकार में भी कैबिनेट मंत्री बनाकर रखा जाएगा। ऐसे में अनुराग कैबिनेट मंत्री तो नहीं होंगे, मगर उन्हें स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री बनाया जाएगा यानी वह राज्यमंत्री होंगे और उनका कोई सीनियर मंत्री नहीं होगा।

चूंकि अनुराग युवा हैं, खेल की दुनिया से जुड़े हैं, इसलिए उन्हें युवा एवं खेल मामलों की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बहरहाल, ये तो अभी क़यास हैं, कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा कि अमित शाह ने अनुराग के लिए क्या सोचकर रखा है।

अगर नड्डा के साथ उन्हें भी मंत्री बनाया जाता है तो हिमाचल जैसे छोटे राज्य से यह दूसरी बार होगा, जब केंद्र में दो मंत्री होंगे। इससे पहले 2009 में यूपीए सरकार में वीरभद्र सिंह इस्पात मंत्री थे जो मंडी के सांसद थे। साथ ही आनंद शर्मा वाणिज्य और उद्योग मंत्री थे जो हिमाचल से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे।

अमित शाह के वादे
अमित शाह जो कहते हैं, वह करते हैं। इसका सबूत उस समय मिला था जब वह विधानसभा चुनाव प्रचार करने के दौरान जयराम ठाकुर के लिए कह गए थे कि जयराम को जिताइए, इन्हें सरकार में ऊंचा पद दिया जाएगा। आज जयराम ठाकुर प्रदेश सरकार में सबसे ऊंचे पद यानी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं।

जेपी नड्डा इस बार मंत्री बनेंगे या भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष?

SHARE