इन हिमाचल के सिद्धांत

इन हिमाचल की प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश वासियों के हितों की रक्षा करना, उनके मुद्दे उठाना और उनके बीच जागरूकता लाना है। ऐसा करते समय इन हिमाचल किसी दल, संगठन, कंपनी, संस्थान, व्यक्ति के प्रति पूर्वग्रह नहीं रखता न ही इनके प्रति किसी तरह का झुकाव या वैमनस्य रखता है।

इन हिमाचल में संपादकीय फ़ैसले एक टीम लेती है, इसलिए किसी एक व्यक्ति की राय या उसके पूर्वग्रह हमारे कॉन्टेंट को प्रभावित नहीं करते। हमारा मानना है कि प्रदेश की दशा और दिशा को राजनीति तय करती है और खासकर सत्ता की इसमें अहम भूमिका होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारा फोकस सरकार की नीतियों और अन्य कदमों पर भी रहता है।

राजनीतिक और सामाजिक तौर पर संवेदनशील विषयों की रिपोर्टिंग के समय अतिरिक्त सावधानी बरती जाती है और किसी भी ख़बर को कम से कम दो स्रोतों से पुष्ट होने के बाद ही प्रकाशित किया जाता है। इसके अलावा किसी व्यक्ति, दल, संगठन या संस्थान आदि पर लगे एकतरफ़ा आरोपों को इन हिमाचल पर तब तक जगह नहीं दी जाती जब तक कि उनका पक्ष या प्रतिक्रिया भी हमें प्राप्त न हो जाए।

पिछले पाँच से अधिक वर्षों में इन्हीं सिद्धांतों का पालन करके हिमाचल प्रदेश के पाठक वर्ग के बीच बेबाक़ और निष्पक्ष मीडिया संस्थान के तौर पर प्रकाशित हुआ है। फिर भी अगर पाठकों को किसी सामग्री से लगे कि हम अपने आदर्शों से डिगे हैं तो तुरंत contact @inhimachal.in पर ईमेल करके या फेसबुक पेज पर मेसेज भेजकर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। आपका फीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

SHARE