सुधार संबंधी नीति

0

हम अपने कॉन्टेंट को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरतते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि किसी भी तरह के कॉन्टेंट को प्रकाशित करने से पहले हमारी टीम के कम से कम दो सदस्य पढ़ें या चेक करें। फिर भी कई बार ग़लतियाँ हो जाती हैं। किसी भी तरह की गलती पाए जाने पर पाठक भी हमें सूचित कर सकते हैं।

अगर कॉन्टेंट में कुछ तथ्यात्मक रूप से, वैधानिक रूप से या अन्य किसी भी रूप से ग़लत हो तो आप तुरंत फ़ेसबुक पेज पर मेसेज भेजकर या contact @ inhimachal.in पर ईमेल भेजकर सूचित कर सकते हैं। मामूली ग़लतियों को हम तुरंत सुधार देंगे।

हमारा स्थापित नियम है कि अगर हमसे कोई बड़ी चूक होती है तो हम उसे सुधारने के बाद लेख के अंत में या वीडियो आदि के डिस्क्रिप्शन में स्वीकार करते है कि पहले क्या ग़लत था और इसे कैसे सुधारा गया है। पारदर्शिता के दम पर ही हम पाठकों का भरोसा अर्जित कर पाए हैं और हम ग़लतियाँ बताए जाने का हमेशा स्वागत करते हैं। इसमें आपके सहयोग की ज़रूरत रहेगी।