हवा के झोंकों से गिर गई 1 साल पहले बनी दीवार, ठेकेदार ने बच्चों से उठवाई ईंटें

बिलासपुर।।

बिलासपुर की घुमारवीं तहसील के गवर्नमेंट हाई स्कूल कल्लर (ग्राम पंचायत कोटलू) में निर्माण में कोताही बरतने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों आए मामूली तूफान की वजह से इस स्कूल की बाउंड्री वॉल गिर गई। इस दीवार को बने एक साल ही हुआ था। अच्छी बात यह रही कि जिस वक्त दीवार गिरी, उस वक्त बच्चे वहां मौजूद नहीं थे, वरना कोई हादसा हो सकता था।

13295155_614251152062740_247317053_n
लोगों का कहना है कि ठेकेदार इस दीवार को बनाने में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल की गई थी और रेत व सीमेंट को रेशो भी सही नहीं था। मगर मामला यहीं तक नहीं रहा। लोगों में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि ठेकदार द्वारा बरती गई कोताही की सजा स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को दी। गिरी हुई दीवार की बिखरी हुई ईंटों को लेबर के बजाय छात्रों से उठवाया गया और वह भी ठेकेदार की मौजूदगी में।

13295403_614251285396060_742793405_n
पूर्व सैनिक और स्थानीय नागरिक होशियार सिंह ने इस मामले को जोर शोर से उठाया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अभिवावकों का कहना है इस तरह की घटिया निर्माण सामग्री से दीवार बना रहा यही टेकेदार स्कूल में कमरों वगैरह का निर्माण कर रहा है। अगर दीवार ही 1 साल नहीं टिक पाई तो कमरों की गुणवत्ता पर कैसे यकीन किया जा सकता है।

SHARE