शिमला।। आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और अन्य आरोपियों के पासपोर्ट कोर्ट ने जब्त कर लिए हैं। यानी अब ये लोग देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। दरअसल मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 29 मई को वीरभद्र सिंह को सशर्त जमानत दी थी जिसके तहत बिना इजाजत उनके देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी गई थी और पासपोर्ट जमा करने को कहा था। “अमर उजाला’ की रिपोर्ट के मुताबिक अब आरोपियों ने पासपोर्ट जमा कर दिए हैं।
इस केस की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी। गौरतलब है कि सीबीआई ने वीरभद्र सिंह पर पर बतौर केंद्रीय मंत्री रहते हुए 10 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। यह राशि उनकी घोषित आय से 192 प्रतिशत अधिक पाई गई है।
इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी प्रतिभा, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान, सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंद्र सिंह, प्रेमराज, लवन कुमार रोच, वकामुल्ला चंद्रशेखर और राम प्रकाश भाटिया का भई नाम है। 29 मई को इस केस से जुड़े सभी आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत मिली है।