शिमला।। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुए प्रदेश कैबिनेट की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ रिज पर अटल जी प्रतिमा बनाने और मनाली में एक स्मारक बनाने का फैसला किया गया।
इसके साथ मुख्यमंत्री आदर्श केंद्र योजना का नाम अब अटल आदर्श विद्या केंद्र और मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना को अब अटल आशीर्वाद योजना करने का फैसला किया गया है।
प्रदेश कैबिनेट में कोल डैम प्रॉजेक्ट का नाम भी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर रखने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने का फैसला किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि रोहतांग टनल का नाम अटल जी के नाम पर रखने की सिफारिश केंद्र से की जाएगी।