हिमाचल में 3000 से ज़्यादा अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे TET

पात्रता पूरी करने वाले पीटीए अध्यापक ही होंगे रेग्युलर

धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए किए गए तीन हजार से ज़्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन रद हो गए हैं। फीस जमा न होने या आवेदन अधूरा रह जाने के कारण इन्हें रद किया गया है।

आठ विषयों में टेट के लिए पूरे प्रदेश से 77565 आवेदन बोर्ड को मिले थे। इनमें से 74476 आवेदनों को ही सही पाया गया। बाकी आवेदन अधूरे पाए गए। इस तरह से 3089 अभ्यर्थी टेस्ट नहीं दे पाएंगे।

ये थे विषय
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी, भाषा, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन 16 जुलाई से 10 अगस्त तक किए जा सकते ते।

SHARE