ऊना।। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट में एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्र-छात्राओं का असामान्य व्यवहार देखकर सब हैरान थे। पूछताछ करने पर पता चला कि एक सीनियर छात्र का जन्मदिन मनाया गया था और स्कूल शुरू होने से पहले ही इन छात्र-छात्राओं ने कथित तौर पर बियर के जाम छलका लिए थे। (कवर इमेज सांकेतिक है)
बताया जा रहा है कि नशे की वजह से ही उनका व्यवहार अजीब था। इसके बाद इन छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसी ऊना विकाल लाबरू ने मामले की जानकारी होने की बात कही है। उनका कहना है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई होगी।
खबर के मुताबिक स्कूल शुरू होने से पहले ही बियर के साथ अन्य पकवान भी लाए गए थे और स्कूल में ही पार्टी का आयोजन हुआ था। मगर इस बीच बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि स्कूल में बियर कहां से आ गई। साथ ही प्रश्न यह भी कि छात्रों को बियर की बोतलें किसने दी। अगर उन्हें किसी ठेके वाले ने शराब या बियर दी तो उसपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।