गुंडों की तरह गाली देकर बात करते हैं बीजेपी विधायक: वीरभद्र

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि विपक्ष के सदस्य भी चुनकर सदन में पहुंचे हैं, लेकिन उनका व्यवहार गुंडों वाला है। उन्होंने कहा कि कड़वी बात कहने का शालीन तरीका होता है, लेकिन भाजपा के सदस्य गुंडों की तरह गाली देकर बात करते हैं।

 

विधानसभा के मॉनसून सेशन में लगातार दूसरे दिन सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद वीरभद्र ने विपक्ष के नेता धूमल पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल इतने मजबूत नहीं हैं कि अपने सदस्यों को नियंत्रित कर पाएं। सीएम ने कहा, ‘अगर धूमल की लीडरशिप मजबूत होती तो सदन के भीतर भाजपा सदस्य ऐसी बदजुबानी नहीं करते।’

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद अपने चेंबर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की नारेबाजी और वेल में उतरकर पीठ को घेरना आपत्तिजनक है।