किन्नौर।। किन्नौर में बन रहे शोंगटोंग पावर प्रॉजेक्ट से जुड़े मजदूरों का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें मजदूर अधिकारियों को घेरकर खड़े हैं और अपनी मांग रख रहे हैं। प्रॉटेस्ट में वामपंथी संगठन CITU की भूमिका रही है और वामपंथी विचारधार से जुड़े एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है।
हालांकि बहुत से लोगों का मानना है कि प्रदेश में प्रॉजेक्टों के लटने के पीछे मजदूर संगठनों की राजनीति जिम्मेदार है। मगर इन आरोपों के बीच मजदूरों की समस्याओं और वाजिब मांगों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वीडियो देखें: