गुम्मा के पास खाई में गिरी जीप, एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत 7 की मौत

शिमला।। पांवटा-नेरवा मार्ग पर गुम्मा के पास एक जीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर टौंस नदी में जा पहुंची। इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों समेत सात लोगों की मौत हो गई। पांच लोग जख्मी हैं जिनमें से 4 को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। गौरतलब है कि यह हादसा उस जगह के कुछ ही दूर हुआ है, जहां पर पिछले दिनों उत्तराखंड की एक निजी बस गिरने से 47 लोगों की मौत हो गई थी।

रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे हुए हादसे में छह लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस हादसे में परिवार के मुखिया कल्याण सिंह की पत्नी, 3 बेटियों, बेटे और भाई की जान चली गई। जिला सिरमौर की शिलाई तहसील के शावड़ी निवासी कल्याण सिंह बेटे कपिल की मन्नत पूरी होने के बाद चूड़धार, हाटकोटी समेत चार मंदिरों में माथा टेकने के बाद बोलेरो से घर लौट रहे थे।

इस जीप में सवार कुल 12 लोगों में से दस एक ही परिवार के थे। घर से करीब 25 किलोमीटर पहले गुम्मा के पास जीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर टौंस नदी के किनारे जा गिरी।

SHARE