मंडी।। बीजेपी की ओर से ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने आज मंडी लोकसभा सीट से बतौर कवरिंग कैंडिडेट नामांकन दाखिल किया है। कवरिंग कैंडिडेट का मतलब है कि अगर किसी कारणवश प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा का नामांकन खारिज होता है तो उनकी जगह खुशहाल पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
चर्चा है कि पहले बीजेपी मंडी से कवरिंग कैंडिडेट नहीं देना चाहती थी मगर चूंकि कांग्रेस ने रामस्वरूप के इनकम टैक्स रिटर्न का मुद्दा उठाया है, ऐसे में वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। चुनाव आयोग ने इस शिकायत के संबंध में जानकारी तलब की है। ऐसे में अगर रामस्वरूप के चुनाव लड़ने की राह में कोई बाधा आती है तो बीजेपी चाहती है कि खुशहाल उसके कैंडिडेट हो जाएं।
बता दें कि खुशहाल मंडी से बीजेपी टिकट के दावेदार भी थे मगर उनकी जगह पार्टी ने रामस्वरूप पर ही दोबारा विश्वास जताया था। बहरहाल, खुशहाल ठाकुर ने नामांकन के बाद पत्रकारों से कहा कि कवरिंग कैंडिडेट के लिए पहले से उनका नाम तय था मगर कागजी काम पूरा न होने के कारण उन्हें नामांकन में समय लग गया।