कांगड़ा जिले में पुलिस विभाग के 265 पदों के लिए भर्ती 20 से

प्रतीकात्मक तस्वीर

अमित पुरी, कांगड़ा।। जिला कांगड़ा में महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल सहित चालकों के 265 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो रही है। यह भर्ती प्रक्रिया 7 जुलाई तक पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। 265 पदों में से पुरुष वर्ग के 178 व महिला वर्ग के 52 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। वहीं चालकों के 35 पदों के लिए भी भर्ती की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि 18 दिनों तक भर्ती प्रक्रिया सुबह 6 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगी। डीआईजी ने बताया कि भर्ती के दौरान यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की शारीरिक क्षति या चोट लती है तो उसके लिए पुलिस विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।

एसएमएस से भेजना शुरू
डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है। भर्ती के लिए पहली बार अभ्यर्थियों को अपने प्रमाण पत्र साथ नहीं लाने होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों ने जो मोबाइल नंबर ऑनलाइन आवेदन के दौरान दिया गया है, उस पर शनिवार से एसएमएस भेजने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू की जाएगी। जिसमें संबंधित अभ्यर्थी लॉग इन आईडी और पासवर्ड होगा, जिसे लॉगइन करके अभ्यर्थी अपना आईडी नंबर डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती के लिए वही एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।

पुरुष कॉन्स्टेबल भर्ती का शेड्यूल
डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि इस बार भर्ती प्रक्रिया में नाम के आधर पर नहीं, बल्कि आईडी नंबर के आधार पर अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 20 जून को आईडी नंबर 9 से 3242 तक, 21 जून को 3248 से 10185 तक, 22 जून को 10189 से 18294 तक, 23 जून को 18310 से 26214 तक, 24 जून को 26222 से 34204 तक, 25 जून को 34205 से 42760 तक, 26 जून को 42761 से 51411 तक, 27 जून को 51416 से 59571, 28 जून को 59574 से 68491 तक, 29 जून 68496 से 77178 तक, 30 जून को 77179 से 87670 तक, 1 जुलाई को 87681 से 95730 तक महिला अभ्यर्थियों की भर्ती होगी।

महिला कॉन्स्टेबल भर्ती का शेड्यूल
2 जुलाई से महिला कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। 2 जुलाई को आईडी नंबर 160 से 31158 तक, 3 जुलाई को 31182 से 65578 तक, 4 जुलाई को 65639 से 100629 तक आईडी नंबर वाली महिला अभ्यर्थियों की भर्ती होगी।

चालक भर्ती का शेडयूल
डीआईजी ने बताया कि 5 जुलाई को पुलिस चालक भर्ती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चालक भर्ती के लिए 5 जुलाई को आईडी नंबर 140 से 99921 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। चालक भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का ड्राइविंग टेस्ट 6 व 7 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

SHARE