बिलासपुर से भी गायब हुई प्रधानमंत्री मोदी वाली कुर्सी

बिलासपुर।। यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा खत्म होने के बाद वह कुर्सी कहां चली जाती है, जिसपर पर मंच पर बैठे होते हैं। बिलासपुर की आभार रैली के बाद बिलासपुर की आभार रैली के बाद मंच से कुर्सी गायब हो गई।

 

माना जा रहा है कि उनका समर्थक इसे रैली की याद के तौर पर उठा ले गया। दरअसल प्रधानमंत्री जैसे ही मंच से उतरे, वहां से कड़ी सुरक्षा हट गई। वहां मौजूद लोगों का ध्यान इस पर रहा कि कैसे लोगों को पंडाल से निकाला जाए। माना जा रहा है कि इसी बीच किसी ने वह कुर्सी उठा ली।

इससे पहले शिमला में जब परिवर्तन रैली हुई थी, वहां से भी कुर्सी गायब हो गई थी। अब कुर्सी तो कुर्सी है, इसके गायब होने पर चिंता क्यों? मगर शिमला में कुर्सी गायब हुई थी तो शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी और खबरों के मुताबिक उस वक्त डीएसपी सिटी को मामले की जांच का दायित्व सौंपा गया था। अब तक कुर्सी का पता नहीं चल पाया है।

SHARE