नीरज भारती पर शिकायतकर्ता महिला ने फेंका जूता, ‘पिटाई’ का दावा

शिमला।। शिमला की महिला नेता के लिए फेसबुक पर अपशब्द इस्तेमाल करने को लेकर दर्ज मामले में शिमला पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती पर जूता फेंकने की कोशिश हुई है और पीटने की कोशिश भी हुई है। शिकायत करने वाली महिला, जिनके प्रति कथित तौर पर बेहद अपमान जनक शब्द इस्तेमाल किए थे, उन्होंने नीरज भारती को सामने देखकर आपा खो दिया।

उन्होंने एक वीडियो डाला है कि जिसमें चीख-पुकार, जूता मारो, साले और मारो-मारो जैसी आवाज सुनाई दे रही है और भगदड़ सी नजर आ रही है। मगर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मुस्तैद थे और उन्होंने महिला को ऐसा करने से रोक दिया।

हालांकि इसके बाद शिकायतकर्ता महिला नेता ने यह पोस्ट किया है

हैरानी की बात यह है कि वीडियो में नजर आ रहा है कि यह सब पुलिस के सामने ही हो रहा है। प्रश्न यह भी उठ रहा है कि पुलिस स्टेशन में जाकर इस तरह की हरकत करने की जरूरत क्या थी। अब यह मामला और तूल पकड़ सकता है।

SHARE