शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 खास बातें

शिमला।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला से ‘उड़ान’ योजना का शुभारंभ किया है। शिमला के जुब्बलहट्टी एयरपोर्ट से उन्होंने इस सस्ती हवाई सेवा का आगा किया। इसके साथ ही उन्होंने बिलासपुर के बंदला गांव में खुलने वाले देश के पहले हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास भी किया। इसके बाद वह शिमला शहर पहुंचे। उन्होंने मॉल रोड पर रोड शो किया। रोड शो एजी चौक से रामचंद्र चौक तक हुआ। इस दौरान बहुत लोग इकट्ठे हुए थे। प्रधानमंत्री ने रिज स्थित मंच से बोलते हुए अपने भाषण में हिमाचल संबंधित कौन सी 10 मुख्य बातें कहीं, पढ़ें:

1. 20 साल पहले कार्यकर्ता के तौर पर हिमाचल आया था आज फिर उसी मंच से बोलने का मौका मिला। आपने बुलाया और हम चले आए।

2. कुछ राज्यों के सीएम वकीलों के साथ ज्यादा वक्‍त बिताते हैं। वो जनता को क्या देखेंगे। (वीरभद्र सिंह पर तंज)

3. हिमाचल के लोग डिजिटल करंसी का इस्तेमाल करें, इससे टूरिजम का विकास होगा। BHIM ऐप यूज करो। हिमाचल में टूरिज्म की संभावना बहुत ज्यादा।

4. हिमाचल के लोगों पर मेरा अधिकार है, मैंने आपका नमक खाया है। अब फायदा उठाना आपके हाथ है। भारत सरकार हर वक्‍त आपके साथ।

5. यहां की हर समस्या जानता हूं। OROP हम लेकर आए हैं। हिमाचल देवभूमि ही नहीं वीरभूमि भी है।

6. नौजवानों के लिए रोजगार, किसानों के लिए सिंचाई, बुजुर्गों के लिए दवाई देंगे।

7. हम पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएम फसल बीमा योजना लाए। हिमाचल के किसान फसल बीमा योजना का लाभ उठाए।

8. वीरभूमि की वीर माताओं को नमन जो देश के 125 करोड़ लोगों की रक्षा कर रहे हैं।

9. अब आम आदमी शिमला में हवाई जहाज से यात्रा करेगा। एक घंटे में दिल्ली पहुंचेंगे।

10. अब उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली की ताजा हवा हिमाचल में आ रही है (चुनाव के संदर्भ में)। ईमानदारी पर देश चले। हिमाचल में भी ईमानदारी के युग का इंतजार।

SHARE