नई दिल्ली।। नरेंद्र मोदी सरकार के नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। अमित शाह देश के नए गृह मंत्री होंगे जबकि राजनाथ सिंह अब रक्षा मंत्रालय संभालेंगे। निर्मला सीतारमण को वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्टर बनाया गया है। डॉक्टर एस जयशंकर नए विदेश मंत्री होंगे। नितिन गडकरी परिवहन के साथ- साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम कारोबार मंत्रालयों को संभालेंगे।
वहीं हिमाचल के हमीरपुर के सांसद और मोदी सरकार में राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स की जिम्मेदारी दी गई है। यानी निर्मला सीतारमण उनकी सीनियर मिनिस्टर होंगी।
अन्य मंत्रियों की सूची नीचे है। आप इसे यहां क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।