विधानसभा चुनाव नजदीक, फिर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

0

नई दिल्ली।। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने में तीसरी बार गुजरात पहुंच गए हैं। यहां पर कई नए प्रॉजेक्टों की शुरुआथ करेंगे। चुनाव से ठीक पहले किए जा रहे प्रधानमंत्री के इन दौरों और प्रॉजेक्टों को लेकर कांग्रेस ने सवाल किए हैं। चुनाव के लिए बहुत कम वक्त बचा है, ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे दौरों और प्रॉजेक्टों को चुनावी रणनीति देखा जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने 1 सितंबर को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का साथ अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया था। इसके बाद वह 17 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर भी गुजरात आए थे, जहां उन्होंने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया था। अब वह फिर गुजरात पहुंचे हैं, जहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

 

गौरतलब है कि कांग्रेस ने बीजेपी को काउंटर करने के लिए गुजरात में बीजेपी के विकास के दावों पर चोट करने की रणनीति बनाई है। ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे पार्टी के लिए हवा बनाने की कोशिश के तौर पर देखे जा रहे हैं।