एमबीएम न्यूज नेटवर्क, मंडी।। रविवार को कानपुर देहात में हुए दिल-दहलाने वाले रेल हादसे में हिमाचल प्रदेश को भी झटका लगा है। मंडी जिले की भरनाल पंचायत के कोलनी गांव के नरेंद्र कुमार इस हादसे की चपेट में आ गए। 24 साल के नरेंद्र सेना में लेफ्टिनेंट थे।
मिल्खी राम के बेटे नरेंद्र ने चार साल पहले कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके सेना जॉइन की थी। देहरादून से ऑफिसर ट्रेनिंग के बाद कुछ महीने पहले ही उन्होंने रेजिमेंट जॉइन की थी। अपने साथियों के साथ वह सफर कर रहे थे कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बचाव दल ने जब तक उन्हें बाहर निकाला, वह दम तोड़ चुके थे।
नरेंद्र की एक पुरानी तस्वीर (MBM News Network)
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
जेब से निकले पहचानपत्र के आधार पर रेलवे ने सेना को सूचित किया, जिसके बाद सेना की टीम ने शव को कब्जे मे ंलेकर परिजनों को सूचित किया। खबर मिलते ही इलाके में शोक लहर छा गई। नरेंद्र के पिता मिल्खी राम ने बताया कि दो दिन पहले ही उनके बेटे ने पूरे परिवार से बात की थी।