नागपुर में हिमाचली स्टॉल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में आयोजित होलीडे एक्स्पो टूरिज़म ऐंड ट्रैवल्स प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग के स्टॉल में पर्यटकों की खूब भीड़ रही।

12 से 14 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रदर्शनी में स्थानीय लोगों के अलावा देश के अन्य हिस्सों से आए पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।
प्रदर्शनी में लगी तस्वीरों आदि के माध्यम से लोगों ने हिमाचल के सौंदर्य को निहारा और यहां घूमने आने में रुचि दिखाई।

इस बारे में होटेल पीटरहॉफ के मैनेजर डीडी शर्मा ने जानकारी दी और कहा कि पर्यटक हिमाचल के अडवेंचर और धार्मिक पर्यटन को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।

डी. डी. शर्मा

डीडी शर्मा ने कहा, “पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम और पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और पर्यटकों को दी जाने वाली सेवाओं व सुविधाओं के बारे में बताया गया।”

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के प्राकृतिक सौंदर्य, कला संस्कृति आदि के प्रति पर्यटकों को आकर्षित करना और आपसी सहयोग से पर्यटन को बढ़ाना देना था।

तीन दिन की इस प्रदर्शनी में हिमाचल के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, गोवा और राजस्थान समेत अन्य राज्यों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने भी इसमें शिरकत की।

SHARE