वीरभद्र ने खत्म कर दिया संगठन, इसलिए नहीं मिल रहे कैंडिडेट: मनकोटिया

धर्मशाला, अमित पुरी।। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अभी भी असमंजस में है और उमीदवार ढूंढ रही है। ऐसे में कई उमीदवार ऐसे है जो लड़ने से भी इनकार करते दिखाई दे रहे है। काँगड़ा संसदीय क्षेत्र से मेजर विजय सिंह मनकोटिया का कहना है कि उन्हें भी कांग्रेस की ओर से दिल्ली बुलावा आया और टिकट ऑफर हुई लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वे चुनाव नही लड़ेंगे।

मनकोटिया ने फ़ोन पर बात करते हुए हमसे कहा कि कांग्रेस जब हमेशा अंत मे जब सब जगह से उमीद खो देती है तो उसे मेरी याद आती है। मनकोटिया ने कहा कि इस बार भी ऐसा ही हुआ।

उन्होंने कहा, “मैं तो चुनाव लड़ूंगा नहीं। मैने साफ इनकार कर दिया।” उन्होंने कहा कि मेरे पास राहुल के राजदूत आए थे लेकिन मैंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

वहीं मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस में संगठन को वीरभद्र सिंह ने खत्म कर दिया है और उसी वजह से आज हिमाचल में कांग्रेस की ये दयनीय हालत है। मनकोटिया ने आरोप लगाए कि आज यही वजह है कि कोई भी उमीदवार लड़ने के लिए तैयार नही हो रहा है। उन्होंने कहा, “इसी वजह से मुझे बलि का बकरा बनाने का प्रयास किया जा रहा था जो मैं नहीं बनूँगा।”

SHARE