वायरल हुआ मंडी शिवरात्रि मेले की मध्य जलेब में नाटी डालते लोगों का वीडियो

0

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मंडी शिवरात्रि मेले की मध्य जलेब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में पारंपरिक वाद्ययंत्रों से साथ आगे बढ़ते लोग हिमाचली गानों पर नाटी डाल रहे हैं। इसमें एक लड़की भी नजर आ रही है जो हिमाचल के लोकनृत्य में मग्न है।

शिवरात्रि मेले के दौरान उत्सव का कैसा माहौल रहता है, इसी की एक झलक इस वीडियो में देखने को मिलती है। इस वीडियो को मंडी के यश राज ने अपनी टाइमलाइन पर शेयर किया है। देखें:

उन्होंने अपनी टाइमलाइन पर जलेब के कुछ अन्य वीडियो भी शेयर किए हैं जो रंगारंग हैं।

एक और वीडियो: