महेंद्र सिंह ठाकुर की बिगड़ी तबीयत, मंडी में टेस्ट के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती

0
10

मंडी। राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने से पहले उनके जोनस अस्पताल मंडी में टेस्ट किए गए। गौरतलब रहे कि हिमाचल में बीजेपी सरकार 27 दिसंबर को कार्यकाल के चार वर्ष पूरे करने जा रही है।

मंडी में इस मौके पर मंडी में कार्यक्रम भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसी के चलते सरकार के वरिष्ठ मंत्री और संगठन के बड़े नेता मंडी में डटे हुए हैं। इसी बीच राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर एक मीटिंग के लिए जा रहे और उन्हें चक्कर आ गया। इसके तुरंत बाद उन्हे जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया। यहां टेस्ट करवाने के बाद उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।