इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश की तीन प्रमुख हवाई पट्टियों से टेक ऑफ और लैंडिंग रोमांचक अनुभव है। रोमांचक इसलिए कि पहाड़ों के बीच बनी एयरस्ट्रिप के पास बहुत खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। खतरनाक इसलिए क्योंकि ये पतली एयरस्ट्रिप्स हैं और आसपास या तो ढांक है या फिर पहाड़ी। इसलिए अनाड़ी पायलट्स या फिर एक छोटी सी चूक खतरनाक साबित हो सकती है।
कांगड़ा के गग्गल स्थित एयरपोर्ट (धर्मशाला, कुल्लू के भुंतर और शिमला के जुबलहट्टी स्थित एयरस्ट्रिप के कुछ वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध हैं। नीचे देंखे डेली हिमाचल द्वारा कंपाइल किया गया वीडियो: