ललित सिंह का नया गाना ‘शिमला की यादें’ रिलीज

0
344

शिमला।। पहाड़ी प्रॉजेक्ट के तहक ढाटू, तांत्रा और ओ रे जालिमा जैसे गाने ला चुके ललित सिंह ने यूट्यूब पर अपने नए गाने – शिमला की यादें का ऑडियो वर्जन जारी किया है। ललित का कहना है कि उनका यह गाना शिमला में रहने को दौरान बनी यादों को समर्पित है। इस गाने में हमेशा की तरह उन्होंने पहाड़ी के बोल भी शामिल किए हैं। गाने के बोल में शिमला में बिताए गए वक्त को याद किया गया है।

नीचे सुनें ‘शिमला की यादें’ गाने का ऑडियो वर्जन:

कॉमेंट करके जरूर बताएं, कैसा लगा।