23 दिनों बाद खुला कोटरोपी में भूस्खलन से बंद नैशनल हाइवे

23 दिन बाद खुली थी सड़क Image: MBM News Network

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, मंडी।। 23 दिनों से बंद मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे बहाल हो गया है। यह पिछले साल कोटरोपी में हुए भूस्खलन वाली जगह पर फिर से भूमि का कटाव होने के कारण बंद हो गया था।

इस रास्ते के बंद होने के बाद वैकल्पिक तौर पर दो संपर्क मार्गों से सारा ट्रैफिक भेजा जा रहा था मगर इससे समस्या हो रही थी। सेना को भी रसद आदि भेजने में असुविधा हो रही थी।

जरूर पढ़ें: हिमाचल में भूस्खलन रोकने में वरदान साबित होगी यह तकनीक

अब नया ट्रेस निकालकर अस्थायी सड़क बनाई गई है। रविवार शाम पांच बजे के करीब सड़क बहाल हुई। इस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

अब ज्यादा बारिश होने या किसी तरह का खतरा नजर आने पर इस सड़क को यातायात के लिए बंद किया जाएगा, बाकी समय यहां गाड़ियां आती-जाती रहेंगी।

एमएबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

पिछले साल 12 व 13 अगस्त की रात को कोटरोपी में हिमाचल के इतिहास का सबसे बड़ा भूस्खलन हुआ था। पहाड़ी का एक बहुत बड़ा हिस्सा दरक गया था। पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में एचआरटीसी की दो बसें आई। जिस कारण 48 लोगों की मौत हो गई थी।

प्रशासन का कहना है कि इस सड़क का स्थायी समाधान बरसात के बाद निकाला जाएगा।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क का समाचार है, सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित किया गया है)

SHARE